सहायक पुलिस कर्मियों के विभिन्न मांगो के संदर्भ में सेवा अवधि विस्तार एवं अन्य लाभों को प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।
इस खुशी पर सहायक पुलिस कर्मी का एक प्रतिनिधि मण्डल खिजरी विधायक राजेश कच्छप जी से मिला पहनाया माला धन्यवाद प्रेषित कर जोहार किया ।
आपको मालूम हो कि एक शुरू अब तक उनकी मांगों को पूरा करने में विधायक राजेश कच्छप जी का अहम भूमिका रहा है ।
आपके हित, आपके अधिकार,आपके स्वाभिमान, आपके सम्मान, आपके उन्नति विकास के लिए आपका बेटा राजेश कच्छप सदैव तत्पर है ।
