केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में दिनांक 11. 4.2024 को सरहुल शोभा यात्रा के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की एवं तमाम पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार के द्वारा कोतवाली थाना में प्राथमि की दर्ज कराई गई इसके विरोध में प्रेस वार्ता रखा गया केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा की फर्जी केंद्रीय सरना समिति बनाकर कुछ लोग समाज को बदनाम कर रहे हैं निजी स्वार्थ के खातिर समाज को राजनीतिक कर बदनाम कर दिए हैं केंद्रीय सरना समिति बाबा कार्तिक उरांव के द्वारा 1970 में गठन ।

नकिया गया था जिसका उद्देश्य सरना समाज को धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं एकजुट करना था परंतु फर्जी केंद्रीय सरना समितियां के द्वारा बराबर बाबा कार्तिक उरांव के आदर्शों को चकनाचूर कर दिया जा रहा है दिनांक 11.4.2024 को फर्जी केंद्रीय सरना समिति भारत के द्वारा नारायण उरांव के नेतृत्व में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए राजनीतिक झांकी निकाली गई थी जिसमें झा मु मो हेमंत सोरेन को जेल के अंदर दिखलाया गया था एवं स्लोगन भी लिखा था जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा जिसको लेकर केंद्रीय सरना समिति 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परीक्षा रांची के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की उपाध्यक्ष प्रशांत को प्रमोद का निर्मल पहन महासचिव संजय तिर्की विनय उरांव अनूप मुंडा को आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज किया गया है उन्होंने मीडिया साथियों को बताया कि 11 अप्रैल को केंद्रीय सरना समिति 13 आर आई टी बिल्डिंग सारी परिसर रांची का मंच अल्बर्ट का चौक के श्रमिक स्वागत मंच लगाया गया था ।


