डॉ आर एन सिंह की पुण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।

Spread the love

शहर के प्रसिद्ध सर्जन एवं Rims में सर्जरी के पूर्व विभागाध्यक्ष स्वर्गीय डॉ आर एन सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित बालाजी क्लिनिक में यह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर में Dr Rohit singh,Dr Krishna Murari Singh ने मरीजों का इलाज किया। शिविर में आये 225 मरीजों का इलाज के बाद निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया।शिविर में कई प्रकार के जांच की भी सुविधा थी। शिविर का शुभारंभ रांची डीआईजी श्री अनूप विरथरे द्वारा किया गया। इस शिविर में जांच कि ब्लड शुगर,थायराइड, बोन मैरो डेंसिटी ऑडियोमेट्री की सुविधा दी गई थी।

Leave a Reply