मटका फोड़ प्रतियोगिता समिति के द्वारा बिड़ला मैदान रातु रोड में अध्यक्ष उत्तम यादव के नेतृत्व में मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमें करीब 7 टीमों ने भाग लिया l कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के तस्वीर के समक्ष दीपक जोली कर किया गया एवं छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण बनकर मंच की सुबह बढ़ा रहे थे सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

शुरुआती में 30 फीट का हाइट रखा गया था कोई टीम नहीं फोड़ पाया तब 24 फिट किया गया तीसरी बार में 21 फीट में बजरंग दल मंडल प्रथम, द्वितीय योगा एसोसिएशन, तीसरे स्थान पर श्री राम सेवा समिति पर रहा।

महिला में बजरंग दल मंडरो 15 फीट में प्रथम स्थान प्राप्त किया l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मटका फोड़ प्रतियोगिता समिति के मुख्य संरक्षक मृत्युंजय सिंह जी के हाथों से प्रथम पुरस्कार 31000 द्वितीय पुरस्कार 21000 तृतीय पुरस्कार 11 000 एवं महिला टीम को ₹11000 का चेक दिया गया ।
आज की कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासचिव प्रेम प्रतीक बमबारी उमेश साहू नितेश वर्मा शैलेश नंद तिवारी, सरवन साहू शुभम विश्वकर्मा दिलीप गुप्ता संदीप राणा सकलदीप बधाई रोहित यादव मनन यादव समंद्र लाल शिव बालक पंडित विपुल मिश्रा निशान सिंह चौहान मिथिलेश सिंह हिमांशु लाल, निखिल गुप्ता अनुराग तिर्की अंकित गोप मनजीत सिंह अमित वर्मा गुड्डू कुमार शाहिद बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए l
