देवघर से एक बड़ी खबर सामने आई हैं. जहां मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया मोड़ के समीप मंगलवार सुबह एक बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 5 कांवरियों की मौत हो गई. वहीं 23 अन्य घायल हो गए. कई लोगों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा हैं. वहीं 8 घायलों को देवघर AIIMS रेफर किया गया हैं. हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब कांवरियों से भरी बस देवघर बस स्टैंड से बासुकीनाथ जा रही थी. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 50 कांवरिया सवार थे।


इस दर्दनाक हादसे में बस के ड्राइवर और तीन महिला कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक 18 से 19 वर्ष के कांवरिया ने इलाज के दौरान देवघर सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. देवघर के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) ने बताया कि गंभीर रुप से घायल कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया जा रहा हैं


बस में सवार कांवरियों ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई, जिसके बाद बस के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. टक्कर के बाद बस सीधे एक पत्थर से जा भिड़ी, जिससे ड्राइवर और दाईं ओर बैठीं तीनों महिलाएं दब गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।