केन्द्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में सरहुल पुजा महोत्सव 2024 कोधुम धाम से मनाने को लेकर बैठक आयोजित कि गई बैठक कि अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस साल निम्न लिखित तिथि को सरहुल पुजा महोत्सव मानाने का निर्णय लिया गया।

1. दिनांक-10अप्रैल2024 चैत्र द्वितीय ,शुक्ल पक्ष को उपवास एवं केकड़ा मच्छली पकड़ना ।
2. दिनांक -11अप्रैल2024 अप्रैल 2024चैत्र तृतीय शुक्ल पक्ष उपवास, केकड़ा मच्छली पकड़ना एवं सरना में घड़ा में पानी रखा जाएगा।
3.दिनांक -12 अप्रैल 2024 चतुर्थ चैत्र शुक्ल पक्ष को फुलखोंसी कार्यक्रम होगा ।
बैठक में सरहुल पर्व प्रकृति पुजक आदिवासीयों का सबसे बड़ा त्यौहार है यह त्यौहार चैत्र के महीने में होता है आदिवासी सरहुल त्यौहार को बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ मनाते हैं सरहुल महीने से ही आदिवासियों का नया साल की शुरुआत की जाती है सरहुल पूजा से पहले नए फल फूल सब्जी आदि का प्रयोग नहीं करते हैं केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल पूजा महोत्सव को बिहार की तर्ज पर राजकीय पर्व घोषित करें एवं तीन दिनों की राजकिय अवकाश घोषित करें।
मौके पर केंद्रीय सरना समिति के पूर्व अध्यक्ष अजय लिंडा
महासचिव संजय तिर्की उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का पंचम तिर्की विमल कच्छप हिंदपीढ़ी सरना समिति के राजू उरांव सरना मसना विकास समिति करमटोली के महासचिव बुधराम उरांव टोनको सरना समिति से विनोद कच्छप, अजित लकड़ा सत्यनारायण लकड़ा बाना मुंडा जयराम किस्पोट्टा एवं अन्य शामिल थे।
