गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 की तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।

Spread the love

26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस की झांकी में झारखंड का चाल-चरित्र और चेहरा झलकना चाहिए. उत्सव. उन्होंने झांकी में मैया सम्मान योजना और सड़क सुरक्षा को भी शामिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि झांकियों के चयन के लिए एक समिति होनी चाहिए, जो इसकी थीम और प्रस्तुति को अंतिम रूप देगी. बैठक में ही तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें कृषि सचिव अबू बक्कर सिद्दीकी, पर्यटन सचिव मनोज कुमार और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी शामिल थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति की मंजूरी के बाद समारोह में कुल 12 से 13 विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी।




मुख्य सचिव ने दुमका और रांची के उपायुक्तों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए निमंत्रण पत्रों की समय पर छपाई और वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं, रांची और दुमका में स्थापित महत्वपूर्ण प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई और प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की व्यवस्था, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को समारोह स्थल पर लाने की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर पंडाल, बैरिकेडिंग और बैठने की व्यवस्था की व्यवस्था की जायेगी. समारोह स्थल पर लाउडस्पीकर की व्यवस्था.व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मुख्य मार्गों पर यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था, मुख्य कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्यअन्य जिला मुख्यालयों पर गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्था।बैठक में आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और निर्णय लिए गए। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, पेयजल विभाग के प्रमुख सचिव आदि मौजूद रहेस्वच्छता विभाग के मस्तराम मीना, कृषि सचिव अबु बक्कर सिद्दीकी, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, परिवहन सचिव कृपानंद उपस्थित थे. झा, ग्रामीण विकास सचिव के.श्रीनिवासन, दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त अंजनी मिश्रा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी, आईजी ऑपरेशन एबी होमकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply