मोराबादी में होगा ऐतिहासिक जतरा महजुटन ।

Spread the love

झारखंड: झारखंडी महाजतरा की तैयारी को लेकर मोरहाबादी मैदान में, अंतू तिर्की के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रांची कई प्रखण्ड व विभिन्न जतरा आयोजक ग्रामीण तथा सामाजिक अगुवागण शामिल हुए। बैठक का संचालन रवि मुंडा ने किया। जिसमें उन्होंने बताया कि, झारखण्ड में अलग-अलग गांवों में, अलग-अलग मौजा में आदिवासी परम्परा अनुसार जतरा लगायी जाती है। झारखंडी महाजतरा में सभी जतरा में शामिल होने वाले खोड़हा मंडलियों का समागम मोराबादी मैदान में होगा। जिसकी तिथि 31 जनवरी 2024 और 1 फरवरी प्रस्तावित रखा गया है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप सामाजिक अगुवागण, संस्कृतिकर्मी, प्रतिभावान युवाओं तथा बुद्धिजीवी लोग शामिल होंगे।

मौके पर अंतू तिर्की, कृष्णकांत टोप्पो, सूरज टोप्पो पवन तिर्की, अनिल उरांव, महावीर लकड़ा, जगरनाथ तिर्की, हेमलाल मेहता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply