प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी से आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी से आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय अध्यक्ष शुशील उरांव की अगुवाई पर हुए मुलाकात उपस्थित रहे प्रदीप टोप्पो  श्री उरांव ने कहा की आदिवासी ही गरीब आदिवासी रैयत की जमीन को लुट रहे हैं
आज पुरे झारखंड में गरीब आदिवासी का जमीन आदिवासी और गैर आदिवासी दोनों लुटने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं सीएनटी एक्ट का घोर उल्लंघन हो रहा हैं गरीब आदिवासी का कोई सुनने वाले नहीं हैं। श्री उरांव ने कहा की इन लोगों की रैयत और पहनाई जमीन वापस कराई जाए।


किशोर बिलुंग ने कहा की मेरा रैयत जमीन मौजा गोतरा, अंचल सिमडेगा, थाना न0 80, खाता संख्या 266,प्लॉट संख्या 4116,4251,4253, रकबा 83 डीसमील जमीन पर कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा उसकी पत्नी जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने ज्योति खाखा, प्रतिमा कुजूर,और अंजली रानी टोप्पो के नाम पर अवैध रूप से कब्जा कर चारदीवारी का निर्माण किया हैं ।दिन में जा कर कार्य स्थल पर काम रोकते थे तो रात रात में काम कराते थे जिसकी लिखित शिकायत अनुमंडल कार्यालय को किया गया था पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अमित डुंगडुंग वर्तमान  कांग्रेस  संसद प्रतिनिधि खाता संख्या 266, प्लॉट संख्या 4116 लगभग रकबा 10 डीसमील जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर चारदीवारी का निर्माण किया हैं। पत्रकार मुकेश कुमार वर्णवाल ने अंकेल बिलुंग के नाम पर खाता संख्या 266 , प्लॉट संख्या 4251 , रकबा 22:5 डीसमील जमीन पर चारदीवारी का निर्माण किया हैं। सुचिता डुंगडुंग खाता संख्या 266,प्लॉट संख्या 4116 रकबा  05 डीसमील जमीन पर मकान का निर्माण की गई हैं। किशोर बिलुंग ने कहा की सिमडेगा थाना वाले कार्य स्थल पर नहीं जाने की धमकी देते थे दुबरा कार्य स्थल पर गया तो जेल भेजने की धमकी देते थे। और आज चारदीवारी पूर्ण हो चुका हैं। मेरे रैयत जमीन वापस कराई जाए।



बिरसा पहान ने मौजा सिमडेगा, अंचल सिमडेगा, थाना न0 116 ,खाता संख्या 170+171 रकबा 18 एकड़74 डीसमील बकशत पहनई जमीन दर्ज हैं। उक्त जमीन को विरेन्द्र सोरेंग के द्वारा बेचा जा रहा हैं। और बहुत तेजी से मकान निर्माण का कार्य हो रहा हैं पहान ने पहनाई जमीन वापस कराने की मांग की हैं।

Leave a Reply