दीपक कुमार लोहरा जी (वार्ड पार्षद निवर्तमान 38) श्रीमती डा० सुचिता रानी राय जी (वार्ड पार्षद निवर्तमान 40) श्री निरंजन कुमार जी (वार्ड पार्षद निवर्तमान 52) HEC के सप्लाई मजदूरों के मांगो को ले कर HEC के डाइरेक्टर मनोज लकड़ा जी से व्यक्तिगत रूप से मिल कर मजदूरों की मांग को रखे ।
HEC प्रबंधन के द्वारा कुछ मांगो पर सहमति बन गई है।पर मजदूरों की सारी मांग प्रबंधक के द्वारा नहीं मानी गई इसलिए मजदूरों का आंदोलन जारी रहे गा और हम सभी मिल कर इस आंदोलन को लड़ेंगे प्रबंधक से ।एवं रांथो लोहरा ,प्रमोद कुमार , मनोज पाठक ,Y त्रिपाठी जी इत्यादि मौजूद थे इस पर सभी मजदूरों के द्वारा पार्षदों को आभार प्रकट किये ।

