ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित “Watershed Yatra” एक राष्ट्र व्यापि अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर माननीय केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा एवं राज्य स्तर पर माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा एवं *5 फरवरी को दिघीया, बेड़ो, रांची में 2 VAN सरकार के द्वारा दिया गया है कल दोनों वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना है* जल एवं मिट्टी संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूकता, खेती को बढ़ावा देना आदि इस वाटरशेड यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
