जनजाति सुरक्षा मंच का एक विशेष बैठक किया गया, जिसमें आगामी 10 मार्च दिन रविवार को जनजाति सुरक्षा मंच का प्रांत स्तरीय सम्मेलन स्वर्णरेखा होटल नगरी में रखा गया है। इस सम्मेलन में जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं भूतपूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ माननीय श्री गणेश राम भगत जी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे एवं आने वाले दिनों में शीघ्र ही डीलिस्टिंग हो , इस बाबत जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में जोश और हुंकार भरेंगे। डीलिस्टिंग यानी जो जनजाति अपनी धर्म संस्कृति रीति रिवाज परंपरा रूढिप्रथा छोड़कर ईसाई या इस्लाम धर्म अपना लिए हैं और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण का लाभ ले रहे हैं, वैसे लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करना ही डीलिस्टिंग है अर्थात धर्मांतरित लोगों को अनुसूचित जनजाति का आरक्षण का लाभ नहीं मिले यही डीलिस्टिंग है।
बैठक में मेघा उरांव, संदीप उरांव, हिंदुवा उरांव, प्रदीप टोप्पो, रवि प्रकाश उरांव, शनि उरांव पिंकी खोया, शंकर बड़ाईक, रवि मुंडा, साजन मुंडा, विकास उरांव, मनोज भगत, जगन्नाथ भगत, बलवंत तिर्की, राजू उराव, मीडिया प्रभारी सोमा उराँव, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
