मुड़मा जतरा में रंग संस्था जय फाउंडेशन के द्वारा की गई नाट्य प्रस्तुति, जिसमें दर्शाया गया दिव्यांगों की समस्याओं को।

Spread the love

स्थान मुड़मा जतरा 2024,रांची( झारखंड )रात्रि में रंग संस्था जय फाउंडेशन के द्वारा नाट्य प्रस्तुति की गई ,नाटक सिक्योरिटी गार्ड की बहाली , जिसके लेखक एवं निर्देशक कुमार उदय सिंह  है, इस नाटक के माध्यम से उन लोगों की पीड़ा को दिखाया गया है जो किसी कारण वश या जन्मजात शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं, एक तरफ जहां तन मन और शरीर यहां तक कि शिक्षा दीक्षा में भी संपन्न होते हुए खुद का या परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल है, ऐसे में दिव्यांग लोगों की जीवकोपार्जन की पीड़ा शायद ही कोई समझ सकता है , इस नाटक के माध्यम से दिव्यांग लोगों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है कि ऐसे  लोगों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलना चाहिए और सरकारी एवं गैर सरकारी  में रोजगार मुहैया क्षमता अनुसार कराया जाए।


इस नाटक के कलाकर कुमार उदय सिंह, मयंक राठौड़ ,नीतीश कुमार आदि थे।
इस मौके पर सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा  ने कहा कि आज के समय में बेरोजगारी से जूझ रहे तमाम युवा वर्ग के साथ साथ उन दिव्यांग लोगों की पीड़ा को बहुत ही सहजता के साथ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है ,
समाजसेवी मणिलाल केरकेट्टा ,संजय पाहन ,अनिल उरांव, रंथु उरांव , सन्नी टोप्पो , संदीप सिंह , बिहारी उरांव आदि उपस्थित थे
संस्था के संस्थापक निदेशक नीतीश कुमार ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply