स्कूली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला, जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित

Spread the love

रातू रोड स्थित एक मिडिल स्कूल की छात्राओं ने उसी स्कूल के एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्राओं ने शिक्षा सचिव, डीसी और अन्य अधिकारियों को गुमनाम पत्र भेजकर इसकी शिकायत की है. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद मंगलवार रात रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संज्ञान लिया. एक्स पर उन्होंने डीईओ और डीएसई को मामले की जांच का निर्देश दिया है।



जिला शिक्षा अधीक्षक ने बनाई जांच कमेटी:-

शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने जानकारी दी है कि उपायुक्त के निर्देश पर शिक्षा विभाग की एक टीम स्कूल गई थी. जहां सभी बच्चों के साथ एक-एक कर बातचीत की गई है और तमाम जानकारी इकट्ठा की गई है. इसके अलावे सभी शिक्षकों से भी मामले को लेकर चर्चा हुई है और उनसे बातचीत की गई है. जांच पूरी होने तक सभी शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को त्वरित गति से जांच की जा रही है और इसके लिए टीम का गठन भी हो गया है.

Leave a Reply