शिक्षा मंत्री के निधन पर शिक्षकों के बीच शोक की लहर।

Spread the love

झारखण्ड के शिक्षामंत्री महोदय रामदास सोरेन का 2 अगस्त 2025 दिन शनिवार को बाथरूम में पैर फिसल जाने के कारण गिर गये और सर में काफि चोट लग गई।फिर उस दिन आनन फानन में हास्पीटल ले जाया गया, लेकिन जैसा स्थिति था, बहुत ही सिरिअस थे।
फिर एयर विमान से दिल्ली जाने के दौरान ही कुछ मिडिया में खबर आई की अब वो नहीं रहे।


लेकिन फिर पता चला कि नहीं अभी डाक्टर चेक किये हैं, सांस चल रही है, फिर क्या जब तक सांस तब तक आश लेकिन,अंततः कल दिनांक 15 अगस्त 2025 को ही रात में सभी मिडिया से खबर आया कि शिक्षामंत्री रामदास सोरेन का स्वर्गवास हो गया।
ये बहुत ही दुखद समाचार है, शिक्षा जगत के लिये।
उनकी आत्मा को शांति मिले और ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार के सदस्य को, इस दुख को सहन, करने का शक्ति प्रदान करें।

Leave a Reply