लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर जा रही बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना बुधवार शाम करीब चार बजे अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित पावर हाउस के पास हुई. जहां चुनाव ड्यूटी पर जा रही गौतम यान नामक बस जेएच 01सी यू 4446 ने सहजानंद चौक पर बाइक से जा रहे शादाब उर्फ गोलू को कुचल दिया. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया. मृत युवक हरमू के इमली चौक का रहने वाला था. घटना के बाद लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया और चार घंटे के बाद सड़क जाम हटवाया. मृतक युवक की एक माह बाद शादी होने वाली थी।
कैसे हुई घटना :-
युवक अपनी बाइक से सहजानंद चौक की ओर जा रहा था, जैसे ही वह हरमू बिजली ऑफिस के पास पहुंचा, एक ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वह असंतुलित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रही बस का पिछला पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।