झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी का प्रयास रंग लाया बोकारो जिले के नारायणपुर में हुए मॉब लीचिंग में मारे गए अब्दुल कलाम अंसारी को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कल थाना पहुंचकर FIR दर्ज कराई तकनीकी कारणों की वजह मृतक के चाचा कलीम अंसारी ने जो केस दर्ज कराई थी।

उसमें मॉब लीचिंग की धारा नहीं बनती थी और प्रशासन भी यही चाहती थी की यह मॉब लीचिंग की धारा ना बने लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने दिन भर PENK थाना के सामने धरना पर बैठकर प्रशासन को मजबूर कर दिया तब जाकर मॉब लिंचिंग की धारा जोड़ा गया श्री अन्सारी ने बोकारो एसपी से वार्ता कर अपराधियों को अबिलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की श्री मंजूर अंसारी ने कहा कि अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटि अल्पसंख्यक विभाग चुप नहीं बैठेगी और जोरदार आंदोलन करने पर बाध्य होगी।