बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ हादसा, रिवॉल्वर साफ करते वक्त मिसफायर; पैर में लगी गोली।

Spread the love

बॉलीवुड अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को मंगलवार सुबह गोली लग गयी है. घायल अवस्था में एक्टर को आईसीयू में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार, गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे. सुबह करीब 4.45 बजे में बाहर जाने से पहले वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे.. इसी दौरान गलती से रिवॉल्वर से गोली चल गयी और उनके गोली उनके घुटनों के पास लग गयी. आनन-फानन में उनको मुंबई के सीआरआईटीआई अस्पताल ले जाया गया. गोविंदा को आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

Leave a Reply