लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान में रजिस्ट्री मैदान के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना शनिवार शाम की है. जहां दो गुटों के बीच हुई मारपीट में राजू उर्फ कतरनी नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गिरी नेपाली को गिरफ्तार कर लिया. मृत युवक का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है।