आदिवासी छात्र संघ (ACS) ने झारखंड सरकार द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) का नाम बदलकर “वीर शहीद बुधु भगत विश्वविद्यालय” करने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है। यह फैसला झारखंडी अस्मिता, आदिवासी पहचान और शहीदों के बलिदान का सम्मान है।

ACS ने इस संघर्ष में शामिल सभी छात्र संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आंदोलनकारियों को बधाई एवं आभार प्रकट किया। संगठन ने 8 वर्षों (2017–2025) के लंबे आंदोलन को याद करते हुए उन सभी व्यक्तियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने किसी न किसी रूप में इस अभियान को समर्थन दिया।
आज ACS प्रतिनिधिमंडल ने तामाड़ विधायक श्री विकास सिंह मुंडा से भेंट कर पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और मिठाई भेंट कर आभार जताया। विधायक श्री मुंडा ने विधानसभा में इस मुद्दे को सशक्त रूप से उठाया था, जिसके लिए संगठन ने उन्हें विशेष धन्यवाद दिया।
ACS ने झारखंड विकास छात्र मोर्चा (JVCM) JVM-P को भी विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने झारखंडी महापुरुष के नाम पर विश्वविद्यालय नामकरण के लिए आंदोलन चलाया।

ACS DSPMU इकाई अध्यक्ष विवेक तिर्की ने कहा,
“यह सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि झारखंड के शहीदों के सम्मान और छात्र संघर्षों की ऐतिहासिक जीत है।”
ACS केंद्रीय मीडिया प्रभारी सुमित उरांव ने कहा,
“बुधु भगत जैसे वीर सेनानी का नाम विश्वविद्यालय से जुड़ना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”
ACS राँची विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनोज उरांँव आभार व्यक्त करते हुए कहा की विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा विभाग का समस्याओं को अवगत कराये, कहा की जिस प्रकार साइंस बिल्डिंग होता है कॉमर्स बिल्डिंग होता है आर्ट बिल्डिंग होता है उसी प्रकार जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के लिए एक अलग बिल्डिंग भवन का निर्माण कराया जाए तथा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु पोस्ट सैनशन किया जाए यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार UG ,PG मिलकर मिनिमम 7 शिक्षक एक विभाग में होना चाहिए जैसे उराँव/ कुड़ूख विभाग में 7 शिक्षक, मुंडारी विभाग में 7 शिक्षक हो विभाग में 7 शिक्षक संथाली विभाग में 7 खड़िया विभाग में 7 शिक्षक शिक्षक नागपुरी विभाग में 7 शिक्षक खोरठा विभाग में 7 शिक्षक कुरमाली विभाग में 7 शिक्षक पंचपरगानिया विभाग में 7 शिक्षक किया जाय ।
मौके पर
उपाध्यक्ष – दिपा कच्छप
सचिव – अमित टोप्पो
कोषाध्यक्ष – नितेश टोप्पो
मीडिया प्रभारी – अलोक तिर्की
रातू प्रखंड सचिव – अमित तिग्गा
रातू प्रखंड कोषाध्यक्ष – अनुज तिर्की
सक्रिय सदस्य – प्रकाश भगत,रोहित उराँव, सचिन उरांँव आदि उपस्थित थे।