कांटा लगा’ से दिलों में बसने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का हुआ निधन, 42 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Spread the love

कांटा लगा’ गाने से रातों-रात पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार की रात को मुंबई में निधन हो गया. 42 वर्षीय शेफाली जरीवाला को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तत्काल बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली को उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी और तीन अन्य लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे. अभी तक उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन उनके आकस्मिक निधन ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है।



शेफाली के अचानक निधन होने से परिवार गहरे सदमे में:-

मुंबई पुलिस को रात करीब 1 बजे इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच जारी है. शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन से उनका परिवार गहरे सदमे में है. पति पराग त्यागी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस से लेकर सेलेब्रिटीज तक, हर किसी की आंखें नम हैं. अचानक आई इस खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

Leave a Reply