
रांची : रांची के रिनपास (RINPAS – Ranchi Institute of Neuro Psychiatry and Allied Sciences) में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. जयति सिमलाई ने संस्थान की निदेशक के रूप में दोबारा पदभार ग्रहण किया है।
डॉ. सिमलाई पहले भी रिनपास की निदेशक रह चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ समय पूर्व सर्जरी के लिए अवकाश पर जाने के कारण उन्होंने अपने पद से अस्थायी रूप से कार्यभार छोड़ा था। उनकी अनुपस्थिति में डॉ. अमोल रंजन सिंह को प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया था।
अब स्वस्थ होकर लौटने के बाद डॉ. जयति सिमलाई ने पुनः निदेशक का पदभार संभाल लिया है। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद संस्थान में एक बार फिर स्थिरता और प्रशासनिक दिशा तय होने की उम्मीद जताई जा रही है।