खनन कार्य से निकलने वाले पत्थरों का सही से निबटारा नहीं होने से बड़ी आबादी पर प्रतिकूल असर ।

Spread the love

पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग, झारखंड सरकार के मंन्त्री योगेंद्र प्रसाद  ने CCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, दरभंगा हाऊस, रांची को एक महत्वपूर्ण पत्र प्रेषित किया है।

जिसमें उन्होंने मो सज्जाद अंसारी एवं अन्य, ग्राम पंचायत झिरकी, पोस्ट-कथारा, प्रखण्ड-गोमिया, जिला-बोकारो से प्राप्त परिवाद पत्र की प्रति संलग्न कर विषय से अवगत कराया है। प्रेषित पत्र में माननीय मंत्री जी ने मो सज्जाद अंसारी एवं अन्य के द्वारा कथारा कोलियरी के 3 नं खदान से सीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा किये जा रहे खनन कार्य से निकलने वाले पत्थरों(ओवरबर्डन) को झिरकी बस्ती के निकट (जो पूर्व से भूमिगत आग की चपेट में है) फेंका जा रहा है। कारणतः भूमिगत आग के साथ-साथ सतही आग का भी तेजी से फैलने संबंधी गंभीर मामले से अवगत कराया गया है।

मंत्री ने कहा है कि पत्र के अवलोकन से स्पष्ट है कि खनन कार्य से निकलने वाले पत्थरों (ओवरबर्डन) का प्रबंधन द्वारा सही तरीके से निपटारण नहीं किया जा रहा है, जिससें क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

मानव निर्मित आपदा उत्पन्न होने का खतरा प्रबल

मंत्री ने आगे कहा है कि भूमिगत आग एवं सतही आग से एक बड़ी मानव निर्मित आपदा उत्पन्न होने की प्रबल संभावना है, जिससे भारी संख्या में जान-माल की क्षति होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

पत्र के अंत में मंत्री ने कथारा कोलियरी के 3 नं खदान से किये जा रहें खनन से निकलने वाले पत्थरों (ओवरबर्डन) का सही निपटारण सुनिश्चित कराते हुए पूर्व से झिरकी ग्राम के निकट जमा किये गये अपशिष्ट को अन्यत्र स्थानांतरित कर भूमिगत आग को बूझाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश CCL अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को दिया है।

Leave a Reply