
झारखंड पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहृत मासूम भाई-बहन अंश कुमार (05 वर्ष) और अंशिका कुमारी (04 वर्ष) को सकुशल बरामद कर लिया है।

दोनों बच्चों को मोसियाडीह, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बच्चों के अपहरण के बाद पूरे राज्य में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान अलग-अलग राज्यों से जुड़े कई सुराग सामने आए, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने लगातार कार्रवाई की।

सोशल मीडिया, डिजिटल माध्यमों और आम जनता से मिले सहयोग के कारण जांच को गति मिली।
बरामदगी के लिए व्यापक स्तर पर CCTV फुटेज का विश्लेषण किया गया। बताए कि जांच के क्रम में 5000 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई और 5,000 से अधिक वाहनों की आवाजाही का सत्यापन किया गया। प्रत्येक दिन के हजारों कॉल डिटेल्स को खंगाला साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी लगातार नजर रखी गई।
इस पूरे अभियान में पुलिस की टीम ने विभिन्न पहलुओं को जोड़ते हुए सटीक रणनीति के तहत कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप दोनों मासूमों को सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सका।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। बच्चों की सुरक्षित बरामदगी से परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस आने वाले दिनों में कहीं और भी आहम खुलासे करने वाली है इस अंतर राज्य मानव तस्कर की जड़े कहां तक है उसे नस नष्टनाबूत करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदेश दिया है।
