श्रावणी मेले का उद्घाटन करने के बाद बोले मंत्री- बाबा मंदिर के पास क्यू कॉम्प्लेक्स तक बनेगा फुटओवरब्रिज

Spread the love

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देवघर में राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन बिहार-झारखंड सीमा दुम्मा में हुआ. झारखंड के नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रावणी मेला 2025 का उद्घाटन किया.



श्रावणी मेला को बेहतर बनाने का काय प्रयास – सुदिव्य

पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि पूरे भारत में शिव और शक्ति का कोई स्थान है, तो वह देवघर है. भगवान शिव और शक्ति अपने निवास स्थान झारखंड व देवघर आने वाले श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बनाये रखें, यही कामना है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष से श्रावणी मेला को बेहतर बनाने का बहुत प्रयास किया गया है.

मेले में एआइ चैटबॉट, क्यूआर कोड समेत कई तकनीक का हो रहा इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस मेले में की गयी बेहतर व्यवस्था श्रद्धालुओं के बीच एक स्मृति छोड़ जायेगी. इस वर्ष से श्रावणी मेले में एआइ चैटबॉट की व्यवस्था की गयी है. क्यूआर कोड के माध्यम से शिकायतों के निवारण की व्यवस्था की गयी है. दुम्मा सीमा पर फेस रिकॉग्निशन कैमरे के माध्यम से हेड काउंट करायी जायेगी, जिसके जरिये श्रद्धालुओं के आगमन की संख्या का आकलन किया जायेगा.




खिजुरिया से सीधे बाबा मंदिर के क्यू कॉम्प्लेक्स पहुंचेंगे

उन्होंने कहा कि कांवरिया पथ शहरी क्षेत्र में प्रवेश करते ही खिजुरिया से सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर के समीप क्यू कॉम्प्लेक्स तक फुट ओवरब्रिज निर्माण की योजना है. इससे कांवरियों को ट्रैफिक की सामना नहीं करना पड़ेगा. सर्कुलर रोड में कांवरियों को सड़क क्रॉस करने में समस्या होती है. सर्कुलर रोड पर ट्रैफिक रुकने के बाद ही कांवरियों को जाना पड़ता है. पुट ओवरब्रिज से कांवरियों को रुकना नहीं पड़ेगा. बेरोक-टोक क्यू कांप्लेक्स तक पहुंच जायेंगे.

Leave a Reply