4 जून के बाद ट्रिपल टेस्ट, जुलाई में नगर निगम चुनाव करा सकती है सरकार

Spread the love

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद राज्य सरकार और राज्य पिछड़ा आयोग नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गया है. लोकसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान भी आयोग की टीम अपने काम में जुटी रही. आयोग की एक टीम मध्य प्रदेश गई थी, जहां सरकार ने ट्रिपल टेस्टिंग की थी. यह टीम मध्य प्रदेश में अध्ययन करने के बाद वापस झारखंड लौट आयी है. टीम ने अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है. जिसकी समीक्षा कर आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दे दी है. सरकार के साथ-साथ आयोग भी 4 जून का इंतजार कर रहा है. 4 जून को आचार संहिता खत्म होने के बाद आयोग राज्य के कुल 48 नगर निकायों में ट्रिप टेस्ट आयोजित करेगा. ट्रिपल टेस्ट के जरिए सरकार राज्य में रहने वाले पिछड़े वर्ग के लोगों की जनगणना कराएगी।

Leave a Reply