झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती 81 हॉल में 1492 टेबल पर हो रही है. वहीं सबसे पहले 19 हॉल में 465 टेबल पर डाक मतपत्रों की गिनती चल रही है. पोस्टल बैलेट के लगभग 15700 वोटों की गिनती 16 राउंड में 20 टेबलों पर चल रही है. पहले राउंड की गिनती 50-50 के बंडल के साथ की जा रही है।

रांची लोकसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती खत्म हो गई है. इसके बाद बीजेपी 4404 वोटों से आगे है. कांग्रेस को 27825, भाजपा को 32229 और देवेन्द्र को 7288 वोट मिले। वहीं पोस्टल बैलेट के पहले राउंड की गिनती में इंडिया गठबंधन आगे चल रही है. इससे पहले रांची लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट के 1000 वोटों की गिनती के बाद कांग्रेस आगे थी. कांग्रेस को 397 वोट, बीजेपी को 333 वोट और निर्दलीय देवेन्द्र महतो को 230 वोट मिले. पोस्टल वॉलेट के पहले रुझान में कांग्रेस 64 वोटों से आगे चल रही है. गांडेय उपचुनाव की बात करें तो कल्पना सोरेन पीछे चल रही हैं. दो राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी दिलीप कुमार 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
दुमका से सीता सोरेन 7569 वोटों से आगे हैं। सीता सोरेन को 12403 और नलिन सोरेन को 4834 वोट मिले. राजमहल से विजय हांसदा ताला मरांडी को हराकर करीब 4000 वोटों से आगे चल रहे हैं. गिरिडीह से एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी आगे चल रहे हैं. उन्हें 23667 वोट मिले हैं. जबकि इंडी गठबंधन प्रत्याशी मथुरा महतो को 19755 और निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को 15768 वोट मिले. जमशेदपुर से विद्युत वरण को 34957 और समीर मोहंती को 8358 वोट मिले. इस तरह विद्युत 26599 वोटों से आगे चल रहे हैं. -हजारीबाग से मनीष जयसवाल 12386 वोटों से आगे चल रहे हैं। मनीष को 29697 वोट और जय प्रकाश भाई पाटिल को 17311 वोट मिले. धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो आगे चल रहे हैं. सिंहभूम से गीता कोड़ा पीछे चल रही हैं. वहीं जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी आगे चल रही हैं।