आंदोलन कारी इमाम सफी ने गिरिडीह लोकसभा से परंपरागत तरीके से नामांकन दाखिल किया

Spread the love

आंदोलन कारी इमाम सफी ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।      
           नामांकन के लिए परंपरागत तरीके से बेलगाडी में पहुंचे डीसी आफिस और झारखंड की परंपरागत विरासत और संस्कृति को बचाने का संदेश दिया।
बताते चलें इमाम सफी जेपीएससी, जेएसएससी भाषा खतियान आंदोलन में हमेशा सक्रिय रहते हैं और बढ़-चढ़कर नेतृत्व प्रदान करते हैं। बताते चलें झारखंड में इंडिया गठबंधन ने लगभग 80 लाख मुसलमानों एक भी सीट न देकर विश्वासघात किया है जिसका जवाब इस चुनाव में देखने को मिलेगा।

Leave a Reply