आदिवासी सेना “आदिवासी अधिकार महासम्मेलन” में शामिल हुआ – अजय कच्छप

Spread the love

सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पतराहातु स्कुल मैदान में आदिवासी जन परिषद पाँच प्रगणा क्षेत्रीय कमिटी द्वारा आयोजित आदिवासी अधिकार महासम्मेलन में अतिथि के रुप में आदिवासी सेना(केंद्रीय अध्यक्ष) अजय कच्छप शामिल हुए।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि *आदिवासी सेना”केन्द्रीय अध्यक्ष”-अजय कच्छप* ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले आदिवासी जन परिषद के पाँच प्रगणा क्षेत्रीय कमिटी के द्वारा आयोजित “आदिवासी अधिकार महासम्मेलन” कार्यक्रम शानदार आयोजन के लिए मुख्य आयोजक आदिवासी जन परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष-प्रेमशाही मुण्डा जी व पाँच प्रगणा क्षेत्रीय कमिटी के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगणों का आभार एवं इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों को झारखण्डी जोहार करता हुँ।

और आज का “आदिवासी अधिकार महासम्मेलन” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी अपने हक एवं अधिकार को नहीं जाने पा रहें हैं जिसके कारण आज हमारे भोले-भाले आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है इससे जानना होगा। झारखंड में आदिवासियों की अस्तित्व(जल,जंगल व जमीन)की रक्षा के लिए छोटानागपुर में CNT Act एवं संथाल प्रगणा में SPT Act,PESA Act जैसे मजबूत कानून होने के वाबजूद आज झारखंड राज्य में सख्ती से लागू नहीं किया जाना बहुत बडा सडयंत्र के तहत आदिवासियों की जल,जंगल व जमीन को लगातार लूटा जा रहा है और यहाँ के आदिवासी-मुलनिवासियों के ऊपर लगातार अत्याचार किया जा रहा है।

अगर झारखंड को एवं झारखण्ड के जल,जंगल व जमीन को बचाना है तो  आने वाला दिनों में लोकसभा व विधानसभा चुनाव आने वाला है।पूर्व की तरह यदि आज व अब भी बाहर के प्रत्याशियों को अपना मत का अधिकार देना बंद करते हुए स्थानीय प्रत्याशी को जन समर्थन देकर विधानसभा व लोकसभा भेजना होगा तभी झारखंड के आदिवासी-मूलवासी व यहाँ के जल,जंगल व जमीन की रक्षा हेतू CNT act,SPT Act,PESA Act,स्थानीय नीति,नियोजन नीती व अन्य कानून यहाँ के स्थानीय लोगों की सुरक्षा व सुरक्षित करने के लिए बनाया जा सके।

कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी जन परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष-प्रेमशाही मुण्डा,अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद राँची-अध्यक्ष-कुंदर्शी मुण्डा, कई अन्य समाजिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल हुए।

Leave a Reply