पिछले दस महीनों से लगातार संघर्ष रत एचइसी सप्लाई कर्मियों के आंदोलन में शामिल हुए कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव।श्री शाहदेव ने उपस्थित कर्मियों से कहा कि उनके न्याय की लड़ाई में वे भी क़दम से क़दम मिलाकर साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि पर्व त्यौहारों के समय भी उन्हें कई महीनों के वेतन से वंचित किया गया है। 1622 सप्लाई कर्मियों का परिवार आज भूखमरी के कगार पर आ गया है।


उन्होंने मौके पर एचइसी प्रबंधन से टेलीफोनिक वार्ता कर यथाशीघ्र मुद्दे के समाधान को लेकर वार्ता किया है। पिछले दिनों एचइसी प्रबंधन द्वारा बगैर साइन किए गए एकतरफा सुलह पत्र को वायरल करने और समाचार में प्रकाशित होने पर सभी आंदोलनरत कर्मी खफा थे।
श्री शाहदेव ने एचइसी प्रबंधन से कहा है अपना हठ छोड़े और एचइसी को बचाने व मजदूर हित में यथाशीघ्र मामले का समाधान करें।
मौके पर मजदूर नेता रंथू लोहार,दिलीप सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में एचइसी कर्मी उपस्थित थे।

