आजसू विधायक लंबोदर महतो कुर्मी को एसटी में शामिल होने को लेकर धरने पर बैठे उन्होंने कहा कि बेरमो को जिला बनाने की मांग वर्षो से चली आ रही है लेकिन यह सरकार इस पर कुछ नहीं फैसला ले रही है।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के कैबिनेट में 23 नवंबर को 2004 को यह निर्णय हुआ था की कुर्मी जाति कोटवार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करें इस निर्णय को 20 साल हो गए लेकिन 20 साल में एक भी सरकार नहीं चली। वही 8 जनवरी 2013 को कैबिनेट में यह निर्णय हुआ था कि बेरमो को नए प्रखंड बनाया जाय । कई साल बीत गए लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ लोहार, लोहरा एक ही जाति के संस्कृति एक ही धर्म के होने के बावजूद भी इनको अलग-अलग जाति प्रमाण पत्र होता है सरकार निर्णय ले करमाली, लोहार, लोहरा, को अनुसुचित जाति में शामिल करने का प्रमाण पत्र सरकार जारी करें बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने पर जल्द निर्णय ले।
