सभी राम भक्त अपने घर में रखे तलवार लगाए तिलक – संजय सेठ

Spread the love

श्री सनातन महापंचायत द्वारा सभी अखाड़ेधारी को झंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिगंबर जैन भवन हरमू रोड में माननीय सांसद संजय सेठ माननीय विधायक सी पी सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में यह कार्यक्रम शुरुआत किया गया इस अवसर पर मुख्य संयोजक श्री ललित नारायण ओझा  एवं संरक्षक श्री संजय जयसवाल  अन्य उपस्थित रहें।
श्री संजय सेठ ने कहा की इस बार का रामनवमी हमलोग के अत्यंत उत्साहपूर्ण है क्यु अयोध्या में  हमारे राम लला विराजमान हुए हैं ।
रांची के विधायक आदरणीय श्री सी पी सिंह ने कहां इस रांची के युवा जोश खरगोश के साथ हनुमान पताका और हाथ में तलवार लेकर करतब दिखाते कुवैत तपो मंदिर को पहुंचेंगे युवाओं का जोश इस बार विशेष रूप से देखने को मिलेगा
इस अवसर पर उपस्थित श्री ललीत नारायण ओझा ने कहा मै तमाम अखाड़ाधारियों से अपील करता हूं की वह बढ़चढ़कर इस राम नवमी को सफल बनाए।


इस मौके पर उपस्थित श्री संजय जयसवाल ने कहा इस बार राम लाला का आगमन हमारे लिए अनंत शुभकारी गौरवान्वित पल है
इसमें मुख्य रूप से चैती दुर्गा पूजा के अध्यक्ष शंकर दुबे जी उपाध्यक्ष गोपाल पारीक जी डोरंडा महावीर मंडल के अध्यक्ष संजय पोद्दार नारी सेना के पूनम सिंह एवं विभिन्न संगठनों के राम भक्त उपस्थित हुए।


साथ में रांची के विभिन्न अखाड़ों से आए हुए राम भक्तों को झंडा वितरण किया गया संतोष काकरा  गांधी नगर विशाल जयसवाल  महाबीर मण्डल धवन नगर मुकेश नायक काँके रोड शिवा  काँके रोड मिसिर गोंडा राम कुमार काँके रोड मंटू दूबे कन्हैया कुमार  महतो उजवाल राम मोरबादी महावीर मंडल कांके
श्री महावीर मंडल कांके  महावीर मंडल बूटी मोड़
श्री राम महावीर मंडल कांके रोड सब्जी मंडी
शिव शक्ति नगर जयपुर कांके
शिव मंदिर कन्हैया कुमार महतो श्री
सिंगर शांति महावीर मंडल कांके अखाड़ेधारी को झंडा वितरण किया गया यह कार्यक्रम की शुरुआत है कल से विभिन्न अखाड़ों में जाकर झंडा वितरण किया जाएगा
इस अवसर पर उपस्थित संजय मिनोचा युवराज पासवान अशोक यादव पुरंदर सिंह राना रणधीर शंकर दुबे गोपाल पारिख अशोक पुरोहित शशांक राज राहुल कुमार दुबे अटल पांडे बबन बैठा संजय महतो पुनाम सिंह अशोक पांडे आशीष शर्मा रोहित पांडे शिवकुमार शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply