केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को दोपहर करीब 1.30 बजे रांची पहुंचेंगे और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान जायेंगे. यहाँ श्रीशाह 26 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इससे पहले वह झारखंड से चुनाव जीतने वाले सांसदों को बधाई देंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेंगे. श्री शाह करीब छह घंटे तक रांची में रहेंगे. इसके बाद हम पुणे के लिए रवाना होंगे।

विस्तृत कार्यसमिति में हिस्सा लेने के बाद अमित शाह प्रदेश बीजेपी कार्यालय जाएंगे. यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक, देश में पहली बार किसी राज्य में इतनी बड़ी विस्तृत कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इसमें प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष और सचिव भाग लेंगे. अब तक विस्तृत कार्यसमिति की बैठकों में जिला स्तर तक के पदाधिकारी भाग लेते थे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी ने एक कमेटी का भी गठन किया है.