
राँची।शहर में छठ महापर्व पर घाट को अवैध तरीके से कब्जाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी। इसके अलावा अवैध स्थान चिह्नित करने एवं वसूली मामले में भी राँची नगर निगम की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि तालाब,जलाशय व नदियों की सफाई के बाद अवांछित तत्वों द्वारा ऐसे स्थान और घाट पर स्वयं, मुहल्ले और संगठन का नाम अंकित किया जा रहा है। ऐसे लोगों द्वारा घाट पर स्थान स्थान दिलाने के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली की तैयारी की जा रही है।
छठ पर्व के दौरान नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम शहर के 66 चिह्नित घाटों का लगातार निरीक्षण करेगी। निरीक्षण के दौरान किसी भी स्थान पर निजी नाम या संगठन का निशान पाया गया तो उसे तत्काल हटा दिया जाएगा। साथ ही, ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।