जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वाधान में रांची जिला के नगड़ी प्रखंड में रिंग रोड से सटे स्वर्ण रेखा होटल में तैयारी को लेकर विशेष बैठक रखी गई उपस्थित लोग जनजाति सुरक्षा मंच का क्षेत्रीय संयोजक :- संदीप उरांव ,जनजाति सुरक्षा मंच का प्रवक्ता मेघा उरांव ,युवा प्रमुख सन्नी उराँव , मीडिया प्रभारी राजू उरांव, विकास उराव, रवि प्रकाश उरांव, अजय उरांव ,साजन मुंडा शंकर बड़ाईक जगन्नाथ भगत मनोज भगत उपस्थित गण्यमान्य थे। एकदिवसीय प्रांत स्तरीय सम्मेलन पूर्वाहन 10:00 बजे से होना सुनिश्चित है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ के माननीय श्री गणेश राम भगत जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सूर्य नारायण सूरी जी, तेलंगाना से, राष्ट्रीय सहसंयोजक डॉ राज किशोर हाँसदा जी, झारखंड से, एवं जाने-माने प्रसिद्ध न्यूरो चिकित्सक डॉ H P नारायण, राज्यसभा सांसद प्रोफेसर आदित्य प्रसाद साहू, बनवासी कल्याण केंद्र के महानगर समिति के अध्यक्ष श्री सज्जन सर्राफ, पूर्व कुलपति विनोबाभावे विश्वविद्यालय डॉ रविंद्र भगत ,समाजसेवी रोहित उराँव प्रियदर्शी, जनजाति विकास परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष सह संपदा पदाधिकारी रांची विश्वविद्यालय रांची के श्री अर्जुन कुमार राम जी, बुद्धिजीवी मंच के डॉक्टर प्रदीप मुंडा जी, सामाजिक कार्यकर्ता सनी टोप्पो सम्मानित जगलाल पहान , महतो, मुंडा, कोटवार ,पईनभोरा व अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में प्रांत के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता गण , जिला के संयोजक, सहसंयोजक, प्रखंड के संयोजक, सहसंयोजक, पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता तथा जनजाति सुरक्षा मंच के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।( जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक माननीय श्री गणेश राम भगत जी के द्वारा आने वाले दिनों में शीघ्र ही डीलिस्टिंग हो, इस बाबत जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में जोश और हुंकार भरेंगे।
