राँची: झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक की गयी जिसमें राज्य के 62,000 सहायक अध्यापकों को वेतनमान, आकलन उत्तीर्ण व सीटेट को जेटेट के समतुल्य लाभ, सहायक आचार्य शिक्षक नियुक्ति में विभिन्न त्रुटियों का संसोधन।
15 नवंबर 2018 को भाजपा सरकार द्वारा सहायक अध्यापक व परिजनों पर राजधानी व राज्य की विभिन्न मुकदमा वापस लिया जाए व झारखण्ड अध्यापक सेवा शर्त नियमावाली मे संसोधन कर अनुकम्पा, ईपीएफ का लाभ आदि मांगो पर चर्चा हुई।

बैठक में कार्यक्रम घोषित किये गए-
03 दिसम्बर को राज्य के सभी सत्ता पक्ष/ विपक्ष विधायक /मंत्री के आवास पर विधानसभा के सभी प्रखंड इकाई की संयुक्त बैठक एवम मंत्री/ विधायक को संयुक्त मांग पत्र ।
10 दिसम्बर को राज्य के सभी जिलो मे सभी संगठनों संयुक्त बैठक।
16 दिसम्बर को राज्य के सभी सहायक अध्यापक के द्वारा ट्विटर अभियान के माध्यम से मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को ध्यानाकर्षण।
19 दिसम्बर को एक दिवसीय झारखण्ड विधानसभा घेराव।
28 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास घेराव।
बैठक में मुख्य रूप से बिनोद बिहारी महतो, बिनोद तिवारी, सिद्दीक शेेख, सिंटू सिंह, विकास कुमार चौधरी, सुमन कुमार, निरंजन दे आदि उपस्थित थे।