झारखंड में बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए राज्य में चलने वाले सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक) और सभी निजी स्कूलों में केजी से 8वीं तक की कक्षाएं 30 अप्रैल से 12 मई तक स्थगित कर दी गईं. जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक ही संचालित की जा रही थीं, ताकि बच्चे गर्मी के कारण बीमार न पड़ें।
वहीं, 13 मई से राज्य में चल रहे सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक) और सभी निजी स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं. इस बीच एक नया आदेश आया है, जिससे बच्चों और अभिभावकों को राहत मिली है. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची ने राज्य में संचालित सभी श्रेणी के सरकारी स्कूलों में 21 मई से 7 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा की है।
