झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के आगामी चुनावों को लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुलसी पटेल ने अपनी टीम के साथ औपचारिक रूप से नामों की घोषणा कर दी।
शुक्रवार को होटल बीएनआर चाणक्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम में टीम तुलसी पटेल के 22 सदस्यों के नामों की घोषणा की गई। पूर्व अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने टीम के सदस्यों का परिचय कराया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, ललित केडिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, अर्जुन जालान, मनोज नरेडी, रंजीत गाड़ोदिया, विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबड़ा और वर्तमान चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने टीम तुलसी पटेल को आशीर्वाद देते हुए चैंबर के सदस्यों से समर्थन देने की अपील की। पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि तुलसी पटेल एक अभिभावक के रूप में झारखंड चैंबर काम करने करने को तैयार है। अनुभवी और ऊर्जावान टीम का संगम है। इस टीम को समर्थन देकर झारखंड चैंबर को मजबूत बनाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर तुलसी पटेल ने कहा कि हम केवल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, हम एक सोच, एक विजन लेकर आए हैं। चैंबर पारदर्शिता, जवाबदेही और वास्तविक व्यापारिक हितों का मंच बनाना है। तुलसी पटेल ने मुख्य प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि व्यापारियों के लिए एकल-खिड़की समाधान करेंगे। सरकार और व्यापारियों के बीच मजबूत सेतु निर्माण करेंगे।
श्री पटेल ने कहा कि टीम में कई अनुभवी और युवा चेहरों को शामिल किया गया है, जो विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनके तालमेल से चैंबर को नई दिशा देगी। कार्यक्रम में मौजूद व्यापारिक, सामाजिक संगठनों ने टीम के विजन की सराहना की और भरोसा जताया कि यह टीम चैंबर को नई दिशा दे सकती है। इस अवसर पर निरंजन शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु, पटेल समाज के अध्यक्ष श्रीराम पटेल, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सज्जन पाड़िया, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष किशन साबू, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विशाल पाड़िया, मारवाड़ी युवा मंच रांची के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, अग्रसेन युवा सभा के अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला, आलू प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद, जेटा के अध्यक्ष संजय जौहर, विंदुल वर्मा, हरि भाई पटेल, पंकज मक्कड़, कमल सिंघानिया, ललित ओझा, संजय जायसवाल, मुनचुन रॉय समेत शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी, उद्योगपति, युवा उद्यमी, महिला उद्यमी मौजूद थे।
टीम के नामों की हुई घोषणा:-
अमित शर्मा, अरुण भरतीया, दीनदयाल वर्णवाल, ज्योति कुमारी, कमलेश कुमार संचेती, कुलवंत सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, मोनिका गोयनका, नवीन गाड़ोदिया, प्रकाश अग्रवाल, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह कोहली, राहुल साबू, संतोष अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, सुमित कक्कड, तुलसी पटेल, विकास झाझरिया, विकास मोदी, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला और विनीता सिंघानिया।