राजधानी रांची में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए शहर भर में मंगलवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. रांची में कई चौक चौराहों और संवेदनशील स्थानों के पास चलाए गए अभियान के दौरान टीम ने दो एवं चारपहिया वाहनों की जांच की गई. कागजात के साथ चालक की भी तलाशी ली गई. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व इ मेन रोड, रातू रोड, कचहरी चौक आदि जगहों पर भी यह अभियान चला. एसएसपी ने यह अभियान लगातार चलाने का निर्देश थानेदारों को दिया है. अभियान में पीसीआर के अलावा गश्ती पुलिस की टीम भी शामिल रहेगी।

