असामाजिक तत्वों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त इसे लेकर केंद्रीय सरना समिति ने की ग्रामीण एसपी से की मुलाकात।

Spread the love

केंद्रीय सरना  समिति झारखंड, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा और सिल्ली सरना समिति के प्रतिधिमंडल ने थाना सिल्ली, मुरी ओ.पी. के अंतर्गत सिल्ली पिस्का मार्ग पर बिरसा चौक में 9.7.2025 के रात किसी और सामाजिक तत्व ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को क्षतिग्रस्त  किया गया है उस मामले को लेकर   ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर से मुलाकात किए।
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जो भी दोषी है ऐसे देशद्रोह को प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और उसे कड़ी से कड़ी सजा देने का प्रावधान करें।मुलाकात करने में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के संगठन सचिव गैना कच्छप, सिल्ली सरना समिति गौंदरा  उरांव,लालू, उरांव, भरत उरांव आदि शामिल हुए।

Leave a Reply