
रांची। झारखंड में जेल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गृह, जेल और आपदा प्रबंधन विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्ति होने जा रही है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कुल 1778 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें कक्षपाल के 1733 और सहायक कारापाल के 45 पद शामिल हैं। अभ्यर्थी 7 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
➤ कक्षपाल पदों का वर्गवार बंटवारा
कुल 1733 पदों में से 35 पद बैकलॉग के हैं। इनमें से 606 पद भूतपूर्व सैनिकों और गृह रक्षकों के लिए आरक्षित रहेंगे। नियमित श्रेणी में 1634 पुरुष और 64 महिला कक्षपाल के पद शामिल हैं। बैकलॉग में 19 पुरुष और 16 महिला पद हैं। नियमित पदों में 165 पद पूर्व सैनिकों के लिए और 413 गृह रक्षकों के लिए आरक्षित हैं। महिला पदों (64) में 8 पूर्व सैनिकों और 20 गृह रक्षकों के लिए आरक्षण तय है।
➤ योग्यता और आयु सीमा (कक्षपाल)
कक्षपाल के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक (10वीं पास) तय की गई है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
अधिकतम आयु सीमा इस प्रकार है—
अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस (पुरुष): 25 वर्ष
पिछड़ा वर्ग (पुरुष): 27 वर्ष
अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/पिछड़ा/अति पिछड़ा (महिला): 28 वर्ष
एससी/एसटी (पुरुष व महिला): 30 वर्ष
गृह रक्षकों को 5 वर्ष और सहायक पुलिस को 10 वर्ष की छूट
पूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष
इस पद के लिए पुरुषों को 1600 मीटर दौड़ छह मिनट में और महिलाओं को 10 मिनट में पूरी करनी होगी।
➤ सहायक कारापाल के पद
सहायक कारापाल के 45 पदों पर भी नियुक्ति होगी। इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है।
अधिकतम आयु सीमा—
अनारक्षित पुरुष: 35 वर्ष
पिछड़ा/अति पिछड़ा पुरुष: 37 वर्ष
अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/पिछड़ा महिला: 38 वर्ष
एससी/एसटी (पुरुष व महिला): 40 वर्ष
पूर्व सैनिकों को 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट
शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।