सेना के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. यह घटना जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के खोजाटोली स्थित सैन्य छावनी में रविवार की देर शाम हुई है, हालांकि घटना की जानकारी सोमवार को सामने आई. शाम में 386 अरमॉर्ड रेजीमेंट के जवान ने खुद को गोली मार लिया. आनन फानन में उसे मिलिट्री अस्पताल में आर्मी के जवानों के द्वारा भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक जवान रेजीमेंट का कोर्ट इंचार्ज था और उसने किस वजह से आत्महत्या किया अब तक इसके पीछे का वजह सामने नहीं आ पाया है।
