नीतीश ज़ोहार के नाम से प्रदेश जदयू झारखण्ड में उनके विशाल जनसभा आयोजित कराएगी; अशोक चौधरी

Spread the love

झारखण्ड जदयू के प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली सभा रामगढ़ में होगी। प्रयास होगा की 5 प्रमंडलों में उनकी सभा हो। सभा को सफल बनाने के लिए जदयू नेता मधुकर सिंह को कोऑर्डिनेटर बनाया गया। पार्टी पूरी मजबूती से लोकसभा व विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि जदयू का पुराना वैभव लौटे इसके लिए सभी लोग संकल्पित है।

दिल्ली से कलाकार आकर ग्रामीणों से नीतीश कुमार के साथ जुड़ने का अनुरोध करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि, पार्टी के पुराने नेता और कुछ दूसरे दलों के नेता सम्पर्क में है वह भविष्य में जदयू के साथ नज़र आएँगे।

प्रेस वार्ता के दौरान जदयू नेता डॉ आफ़ताब जमिल, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सागर कुमार, डॉ विनय भरत, अख़्तर हुस्सैन, अखिलेश राय, लालचन महतो, महेश्वर चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply