झारखंड में आज होगा विधानसभा चुनाव का ऐलान, लगेगी आचार संहिता

Spread the love

झारखंड में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जायेगी. चुनाव की घोषणा होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो जायेगी. दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम रखा है. विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी. इसके अलावा चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेगा, जिसमें मतदान प्रक्रिया, चुनाव सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी।

आपको बता दें कि 288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है. हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम ने झारखंड का दौरा किया था. सभी दलों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया गया. नेताओं ने दिवाली, छठ और राज्य गठन का हवाला देते हुए 15 नवंबर के बाद चुनाव कराने का अनुरोध किया था. पूरी संभावना है कि झारखंड में अधिकतम तीन चरणों में चुनाव होंगे. 2019 में झारखंड में पांच चरणों में चुनाव हुए।

Leave a Reply