सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने विधायक कल्पना सोरेन को सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

राज्य के 62000 सहायक अध्यापकों को वेतनमान/वेतनमान समतुल्य मानदेय दिया जाए।
2. समाजिक सुरक्षा के तहत सभी 62000 सहायक अध्यापकों को अनुकम्पा का लाभ तथा स्वास्थ्य बीमा का लाभ एवं मृत्यु या सेवानिवृति होने पर बीस लाख रु एकमुश्त दी जाय।
3. सहायक अध्यापकों का 4% मानदेय वृद्धि प्रतिवर्ष के वर्तमान मानदेय के आधार पर देय हो।
4. सहायक अध्यापकों की सेवा 65 वर्ष तक विस्तारित किया जाए
5. गिरिडीह जिला के 269 सहायक अध्यापकों का रुका मानदेय अतिशीघ्र भुगतान हो।

Leave a Reply