नगरीय क्षेत्र के सहायक अध्यापकों को 4 प्रतिशत वार्षिक भुगतान के लिए अभी करना पड़ेगा इंतजार

Spread the love

झारखण्ड के तमाम वैसे सहायक अध्यापक जिनका UAN no जारी नहीं होने के कारण दिसंबर 2024 का भुगतान अब तक नहीं हो सका है उन्हें तीन-चार दिन और इंतजार करना पड़ेगा
. इस संदर्भ में आज  20 जनवरी को मेरी बात राज्य परियोजना के प्रशासनिक अधिकारी श्री सच्चिदानंद जी तिग्गा सर से हुई .
  उन्होंने कहा की राशि का अभाव है परियोजना निदेशक के बाहर रहने के कारण आवंटन प्राप्त करने में अब तक दिक्कत हुई  थी परियोजना निदेशक आज आ गए हैं आवंटन जल्द प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भुगतान कर दिया जाएगा।



नगरीय के सहायक अध्यापकों का 4 प्रतिशत वार्षिक भुगतान*— विगत 3 जनवरी को मैं और सुमन जी इस मुद्दे पर परियोजना निदेशक से मिले थे उन्होंने कहा था कि क्योंकि वर्तमान परिस्थिति में नगर निगम में जनप्रतिनिधि का कार्यकाल खत्म हो चुका है, इसीलिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए शिक्षा सचिव को संचिका भेजी गई  है।
अभी प्रशासनिक पदाधिकारी  ने सूचना दिये कि  सचिवके द्वारा संचिका  वापस कर दी गई है अब पुनः इसे कैबिनेट में सुधार के लिए भेजा जाएगा. क्योंकि यह कैबिनेट से परित अध्यादेश है इसीलिए कोई भी सुधार कैबिनेट के स्तर से ही होगा।

Leave a Reply