सहायक अध्यापक के प्रतिनिधिमंडल गणसा मुर्मू,,भागमत मार्डी,और चामरू टुडू के साथ jmm के सरायकेला प्रत्याशी श्री गणेश महलों से शिष्टाचार भेंट उनके आवास कदमा जमशेदपुर में किया।
शिक्षकों ने बताया कि उनके साथ भेंट कर हमारी सभी समस्याओं से अवगत कराया।हमारी मांग समान काम समान वेतन पर सारी बस्तुस्थिति रखते हुए(सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट दिखा कर) अपनी मांग को रखा।
गणेश महाली ने हमारी मांग को लेकर तुरंत शिक्षा मंत्री से बात की।मंत्री जी ने कहा कि इनलोगों ने ये बाते मेरे संज्ञान में दी है। उन्होंने शनिवार को रांची से आवास लौटने पर भेंट करने को कहा।

गणेश महली के यह कहने पर कि इनलोग मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहा इस मुद्दे पर तो मंत्री जी ने कहा कि मैं भी चाहता हूं कि इस मुद्दे पर इनके साथ मुख्यमंत्री से बात करूं उनका आश्वासन मिला कि जल्द ही आपलॉग को मुख्यमंत्री से बात कराऊंगा । साथियों हमलोगों की कोशिश रंग ला रही।आज के मेहनत और भोले बाबा के आशीर्वाद से जल्द ही हमलोगों की बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हो सकती है और सबलोगो का साथ और विश्वास रहा तो सफलता भी जरूर मिलेगी। *साकेत शेखर* आम सहायक अध्यापक