पिछले 26 दिनों से टेट पास सहायक अध्यापक राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना कार्यक्रम कर रहे हैं।
आज 26वे दिन सहायक अध्यापक ने बताया की सरकार के द्वारा वेतनमान पर ठोस पहल नही होने के कारण टेट पास सहायक अध्यापकों पारा शिक्षको के द्वारा हवन कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य भर के टेट पास सहायक अध्यापकों ने भाग लिया।
टेट पास सहायक अध्यापकों का कहना है कि हम 26 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं हमारी मांग वेतनमान पर सरकार किसी तरह का कोई पहल नहीं कर रही है। बहुत सारे अनशनकारिओं का तबीयत बिगड़ रही है। पर सरकार के द्वारा कोई सूध नहीं ली जा रही है।

हवन कर टेट पास सहायक अध्यापकों ने कहा की हेमंत सरकार को सद्बुद्धि देने की भगवान से प्राथना की हैं जिससे सरकार एक मांग वेतनमान पर तत्काल विचार करे।
कार्यक्रम में झारखंड राज्य स्टेट सफल सहायक अध्यापक समन्वय समिति के प्रमोद कुमार, सीमांत घोषाल,मुख्तार अंसारी, नफीस अख्तर, गोड्डा यदुवंशी गौरव, कुंदन यादव, राजकुमार पंडित, गुणधार महतो, सुमन सिंह, घनश्याम कुमार चंद्र, जय काली नाथ साहदेव , उमेश यादव, संजय यादव, आशीष पांडे, दुर्गा चरण महतो, सुरेंद्र सिंह,साजिद शेख़, बलराम महतो, उमेश महतो,राजकुमार यादव, नवीन कुमार, संतोष मंडल, हेमलाल राय, सुमन कुमार, संजय कुमार,बिनोद कुमार,सूरज सिंह के साथ हजारों टेट पास पारा शिक्षक उपस्थित रहे।