झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य कमेटी की बैठक आज 13 जुलाई 2025 को रांची के मोराहाबादी मैदान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघर्ष मोर्चा के वरीय सदस्य विनोद बिहारी महतो संचालन विनोद तिवारी और संजय दुबे ने संयुक्त रूप से किया ।
बैठक में झारखंड के सभी 24 जिला अध्यक्ष जिला सचिव तमाम प्रखंड कमेटी एवं तकरीबन 500 सहायक अध्यापक अध्यापिका ने भाग लिया।
सरकार अपने वादे के मुताबिक अब तक सहायक अध्यापकों को वेतनमान /समान काम का समान वेतन की सुविधा प्रदान नहीं की है इसके अलावा अनुकंपा सहायक अध्यापकों की सेवानिवृत्ति 65 वर्ष पर कोई निर्णय अब तक नहीं किया गया है । सरकार के साथ हुए विगत समझौते का 90% अब तक मांग पूरा नहीं किया गया है।

बता दे कि वर्तमान में झारखंड के तकरीबन 2000 सहायक अध्यापकों को सर्टिफिकेट जांच के नाम पर कार्यमुक्त करने का जो निर्णय सरकार के अधिकारियों के द्वारा लिया गया है इससे झारखंड के तमाम सहायक अध्यापकों में सरकार एवं विभागीय अधिकारी के खिलाफ आक्रोश की भावना है ।
विधानसभा के मानसून सत्र में सहायक अध्यापक करेंगे विधानसभा का घेराव ।
आज की बैठक में सर्वसम्मति से है यह निर्णय लिया गया कि आगामी 19 एवं 20 जुलाई को सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के तमाम माननीय विधायक / माननीय मंत्री को जिला कमेटी प्रखंड कमेटी के द्वारा संयुक्त रूप से मांग पत्र दिया जाएगा एवं आगामी विधानसभा के मानसून के सत्र में विधानसभा का घेराव पूरी मजबूती के साथ किया जाएगा ।
इसके बाद भी अगर सरकार समान काम का समान वेतन, 2000 बर्खास्त सहायक अध्यापकों की सेवा वापसी अन्य समस्या का समाधान एवं मांग की पूर्ति के लिए संघर्ष मोर्चा से वार्ता नहीं करती है तो आने वाले 5 सितंबर को तमाम सहायक अध्यापक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे एवं इसके बाद 15 नवंबर 2025 को मोराहाबादी के मैदान में एकत्रित होकर सभी सरकारी कार्यक्रम का विरोध करते हुए काला झंडा के साथ तमाम सहायक अध्यापक प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी सूचना सरकार को कल 14 जुलाई को लिखित स्वरूप दिया जाएगा ।

बैठक में झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य कमेटी सदस्य विनोद बिहारी महतो विनोद तिवारी संजय दुबे ऋषिकेश पाठक, दिलशाद अंसारी सिंटू सिंह विकास कुमार चौधरी सुमन कुमार निरंजन दे बेलाल अहमद नरोत्तम सिंह मुंडा सुशील पांडे भागवत तिवारी सकील अहमद, वीरेंद्र राय बैजनाथ महतो के साथ राज्य कमेटी सदस्य जितेंद्र दुबे मुकेश कुमार शाह, नीलांबर मंडल अशोक कुमार शाह मनोज सिंह युधिर मंडल, मोतीलाल टूद्दू, , जसीम अंसारी बिंदेश्वर यादव अभय सिंह कुमुद सिंह संजय पाठक सुमित तिवारी राजेंद्र महतो अरुण झा अतुल सिंह शब्बीर अंसारी, नारायण महतो सुखदेव हजरा पिंकी राय जया रानी, सीमा कुमारी , सुनील चौधरी, अनुज दुबे मुकेश राय गुड्डू चौधरी , रवि कुमार, मनोज हरिजन, संदीप सौरभ, गमाल् हेंब्रम जगदीश मुर्मू, शकील उजमा, इरफान अंसारी आलम निजामुद्दीन अंसारी गोपेंद्र कुमार , तिगाराम सोरेन, पप्पू सिंह बास्की सिंह, शम्शुल् अंसारी तूफानी यादव, शमशेर आलम, छोटन राम पर समेत तकरीबन 500 सहायक अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थे ।