नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का प्रयास, चलती ऑटो से लड़की ने लगाया छलांग, हुई घायल

Spread the love

अनगड़ा-हुंडरू फॉल मार्ग दोपहर एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने का एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार 55 वर्षीय ऑटो चालक सनवर खान ने छात्रा के साथ आपत्तिजनक हरकत की जिससे छात्रा ने सहमी सहमी ऑटो से छलांग लगा दी, इसमें छात्रा को गंभीर चोट भी आई, फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।



ये है पूरा मामला:-

घटना दोपहर उबजे की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि पीड़िता हाडे गांव से ही ऑटो में सवाल हुई थी वहीं अनगड़ा के पास एक और महिला ऑटो में सवार हुई, छात्रा ने एक नीजि निजी विश्वविद्यालय के पास ऑटो रोकने को कहा तो ड्राईवर ने नहीं रोका, वहीं एक असप्ताल को पास महिला उतर गई लेकिन चालक ने छात्रा को नहीं उतरने दिया, चालक ने कथित तौर पर छात्रा का पैर पकड़ हुंडरु फॉल जाने की बात कही, इसी में छात्रा ने ऑटो से छलांग लगा दी, जिससे गंभीर रुप से घायल भी हो गई. स्थानीय लोगों ने छात्रा को उठाकर शालिनी हॉस्पीटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चलाया जा रहा है. पीड़िता ने अनगड़ा थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाया है. फिलहाल आरोपी मौके से फरार है पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply